July 8, 2024

एशिया की सबसे बड़ी होलसेल मार्केट सुनसान और वीरान पड़ी है

0

नमन सत्य ब्यूरो
नई दिल्ली: देशभर में लगातार बढ़ते कोरोना ने एक बार फिर से जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। पिछले साल की तरह ही अबकी साल भी हर तरफ बाजारों से रौनक गायब है। व्यापारी परेशान हैं और ग्राहक बाजारों से दूर है। ऐसे में छोटे से लेकर बड़े व्यापारियों तक समस्याएं आ पड़ी है। कोरोना का ऐसा कहर है की बड़ी सी बड़ी मार्केट जो हमेशा गुलजार रहती थी आज बिल्कुल बिल्कुल शांत दिखाई दे रही हैं। इस बीच नमन सत्य की टीम एशिया की सबसे बड़े कपड़े की होलसेल मार्केट दिल्ली के गांधीनगर पहुंची तो वहां का मंजर देख कर सब हतप्रभ रह गए। दरअसल हमेशा लोगों से भरा रहने वाला गांधीनगर का बाजार पूरी तरीके से खाली पड़ा है। दुकानदार परेशान है, फैक्ट्रियों को कुछ समझ नहीं आ रहा है और जो दुकान खोल कर बैठे भी हैं उनकी नजरें केवल ग्राहकों को ढूंढ रही हैं जोकि बड़ी मुश्किल से दिखाई पड़ रहे हैं।

नमन सत्य की टीम ने लिया जायजा
ऐसे में नमन सत्य की टीम ने बाजार का जायजा लेते हुए सुभाष नगर रोड पर स्थित ओम ट्रेडिंग नाम की दुकान पर पहुंचे हैं। बातचीत में ओम ट्रेडिंग के मालिक विमल अग्रवाल ने बताया की कोरोना के चलते बाहर का ग्राहक बाजार से दूर है लिहाजा काम बेहद मंदा है। इसके अलावा स्थानीय ग्राहक भी अब बहुत कम बाजार आ रहे हैं। अगर स्थिति ऐसी ही रही तो आने वाले दिनों में स्थिति बेहद खराब हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *