July 5, 2024

पीएम को करनी चाहिए पाकिस्तान से शांति वार्ता: महबूबा मुफ्ती

0

देश जहां एक तरफ कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को पार्टी की विशेष मेंबरशिप ड्राइव की शुरुआत करते हुए जमकर पाक प्रेम दिखाया औऱ केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीर को फिर से विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए। इस दौरान महबूबा ने पीएम मोदी को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से शांति वार्ता करने की नसीहत भी दे डाली और कहा कि दोनों देशों को हथियार छोड़कर शांति वार्ता करने की जरुरत है। इसके साथ ही महबूबा ने केंद्र को धमकी देते हुऐ कहा कि कश्मींर के हालात विस्फोटक हैं औऱ अगर जल्द ही कुछ नहीं किया गया तो हालात हाथ से निकल जाएंगे। कश्मीर औऱ लद्दाख में तूफान पनप रहा हैं। पीडीपी मुख्यालय में बीजेपी पर बरसते हुए औऱ कश्मीर में 370 की को दोबारा लागू करने को कहते हुए मुफ्ती ने कहा कि “हमें अपना हक मांगने के लिए देशद्रोही होने का आरोप लगाया जाता है”। लेकिन मैं अपने देश से वो मांग रही हूं जो हमसे छीना गया है। इसके साथ ही महबूबा ने अपने भाषण में कहा कि 370 की वापसी के लिए कश्मीर और लद्दाख में तूफान पनप रहा है।

केंद्र सरकार अपनाती हैं दोहरा मापदंड: महबूबा मुफ्ती

महबूबा का केंद्र पर वार यहीं नहीं थमा, अपने भाषण को आगे बढ़ाते हुए केद्र के द्वारा जम्मू में मंदिर के लिए जमीन दिए जाने पर भी निशाना साधते हुए महबूबा मफ्ती ने कहा कि सरकार को मंदिर से साथ-साथ कॉलेज और युनिवर्सिटी के लिए भी जमीन देनी चाहिए। इसके बाद महबूबा ने कश्मीरी युवाओं को कहा कि कश्मीर में बड़ी संख्या में आतंकियो के खिलाफ ऑपरेशन चल रहे हैं जिसमें कम उम्र के युवाओं के मारे जाने पर महबूबा ने केंद्र पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है। और कहा कि “असम में बोडो मिलिटेंट को भाई बुलाते हैं और यहां हमारे बच्चों को मार रहे हैं”। इसके बाद महबूबा मुफ्ती ने कहा कि “वो चाहते हैं कि यहां के बच्चे हथियार उठा लें और वह उनको मार दें, लेकिन मैं बच्चों को बोल रही हूं उनको यह मौका न दें और अपना विरोध शांतिपूर्ण तरीके से करें”। आपको बता दें अपने भड़काऊ भाषण औऱ कश्मीर में 370 की वापसी को लेकर लोगों को भड़काने की वजह से महबूबा मुफ्ती को करीब 14 महीने तक नजरबंद कर के रखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *