July 5, 2024

मनसुख हत्याकांड पर परमबीर से NIA ने की 4 घंटे की लंबी पूछताछ

0

मुंबई: एंटीलिया विस्फोट और मनसुख हिरेन हत्याकांड मामले में एनआईए की पूछताछ पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह से लगातार जारी है। जहां बुधवार को करीब 4 घंटे NIA दफ्तर में बिताने के बाद परमबीर बाहर आए थे वहीं गुरुवार को भी परमबीर को NIA के सवालों का सामना करना पड़ा और करीब 4 घंटे की पूंछताछ के बाद परमबीर NIA दफ्तर से बाहर आए। वहीं सचिन वाजे की नियुक्ति पर परमबीर ने कहा कि उनके जरिए नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया बल्कि समिति की सहमति से वाजे को फोर्स में वापस लिया गया।

इसके साथ ही परमबीर ने कहा कि उन्होंने मुंबई पुलिस आयुक्त के पद पर रहते हुए हमेशा नियमों के दायरे में ही काम किया है। आपको बता दें एंटीलिया मामले में ही कोर्ट ने सचिन वाजे की NIA हिरासत 7 अप्रैल से बढ़ाकर 9 अप्रैल तक कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *