June 26, 2024

महाराष्ट्र के गृह मंत्री की होगी CBI जांच, हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

0

सचिन वाजे, परमबीर सिंह और महाराष्ट्र के गृहमंत्री पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों ने नया मोड़ ले लिया है। मामले की गंभीरता को समझते हुए मंबई हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर सीबीआई जांच का फैसला सुनाया है। बता दें मंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर उनसे भ्रष्टाचार करवाने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि CBI को 15 दिनों के अन्दर शुरुवाती जांच की रिपोर्ट सौपनी होगी।

महाराष्ट्र के गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग

भ्रष्टाचार मामले में महाराष्ट्र के गृहमंत्री पर शक की सुई गहराती जा रही है। इसी बीच हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद विपक्ष ने भी शिवसेना को घेरा और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के ग्रहमंत्री से इस्तीफे की मांग की है।

क्या था पूरा मामला

सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद मंबुई पूर्व पुलिस कमिश्नर ने सीएम उद्धव ठाकरे को खत लिखा था जिसमें दावा किया गया था कि अनिल देशमुख ने सचिन वाजे से 100 करोड़ रूपय महीना वसूली मांगी थी। इसके साथ ही कई और भी संगीन आरोप लगाये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *