शूट के दौरान फ्लर्ट करते थे धर्मेन्द्र पाजी : जया प्रदा
नमन सत्य डेस्क
देश के सबसे टॉप कॉमेडी शो में एक्ट्रेस जया प्रदा ने लोगों के सामने पहली बार चौंकाने वाली बात कही है। जया प्रदा ने टीवी पर प्रसारित होने वाले शो “दा कपिल शर्मा शो” में कहा कि बॉलीवुड ही-मैन धर्मेन्द्र पाजी उनसे फिल्म की शूटिंग के दौरान फ्लर्ट करते रहते थे। हालांकि उन्होंने ये बात बेहद ही मजाकिया अंदाज में रखी थी। जिसे सुनकर कोई भी अपनी हसी को नहीं रोक सका था।
इस हफ्ते टीवी पर प्रसारित होगा एपिसोड
आपको बता दें की ये शो अभी टेलीविजन पर प्रसारित नहीं किया गया है। फिलाहल इसके प्रोमो को शूट कर यू ट्यूब पर पोस्ट कर दिया गया है। इस 1मिनट 46 सेकंड के इस प्रोमो में हसी का बेमिसाल तड़का नजर आ रहा है।