April 14, 2025

पेगासस जासूसी मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, जांच कमेटी का किया गठन, 8 हफ्ते में सौंपनी होगी रिपोर्ट

0
supreme court on pegasus committie

दिल्ली ब्यूरो

पिछले कुछ दिनों से पेगासस जासूसी को लेकर उठा रही जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बड़ा फैसला सुनाया है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने जासूसी मामले में एक्सपर्ट कमेटी का गठन कर दिया है। जिसकी जांच के लिए 3 सदस्य तय किए गए हैं। जिसमें पूर्व आईपीएस अफसर आलोक जोशी, सब कमेटी के चेयरमैन डॉ संदीप ओबेरॉय समेत तीन अन्य टेक्निकल कमेटी भी बनाई गई है। जिसमें सिक्योरिटी और डिजिटल फॉरेंसिक के लोगों को शामिल किया गया हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने जांच कमेटी से 8 हफ्ते के अंदर मामले की रिपोर्ट सौंपने को कहा है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि किसी को भी अंधाधुंध जासूसी की इजाजत नहीं दी जा सकती, क्योंकि देश के हर एक नागरिक की निजता की रक्षा होनी चाहिए।

गौरतलब है कि एक निजी वेबसाइट ने पैगासस जासूसी केस को उजागर किया था। जिसमें 300 से ज्यादा भारतीयों की जासूसी होने की बात कही गई थी। जिसके बाद लगातार पेगासस जासूसी मामले की जांच करवाने की मांग उठ रही थी। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पेगासस जासूसी की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *