September 30, 2024

17 अक्टूबर से UAE और ओमान में शुरू होंगे T20 वर्ल्ड कप, भारत को हराने पर पाकिस्तान टीम को मिलेगा ब्लैंक चेक

0

स्पोर्टस डेस्क

17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहे है। जिसके बाद 23 अक्टूबर से मेन लीग स्टेज की शुरुआत कर दी जाएगी, उसके अगले दिन यानि 24 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाना है । जिसको लेकर अब सोशल मीडिया पर गहमा-गहमी भी शुरू हो चुकी है। तो वहीं टी20 वर्ल्ड कप मैच से पहले पाकिस्तान ने एक ऐसी हरकत की है जिसको लेकर भी लोग तरह तरह की बातें बना रहे है। दरअसल आईसीसी के नियमों के मुताबिक मैच के दौरान खेल रही टीमों को अपने विपक्षी टीम का नाम अपनी जर्सी पर लिखवाना होता है लेकिन पाकिस्तान ने अपनी जर्सी पर भारत का नाम हटाकर यूएई का नाम लिखावाया है। जिसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। आपको बता दे कि साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है। लिहाजा सभी टीमों को जर्सी पर भारत का नाम लिखवाना अनिवार्य है। हालांकि पाकिस्तान ने अपनी जर्सी पर भारत का नाम ना लिखवाकर यूएई का नाम लिखवाया है। जबकि अन्य देशों ने अपनी जर्सी पर भारत का नाम लिखावाया है। हालांकि इन सबके बीच इस मसले पर अभी तक किसी भी पाकिस्तानी अधिकारी की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नही आई है। इसके अलावा पाकिस्तान की एक वेबसाइट के अनुसार पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा है कि, पाकिस्तान के एक बड़े व्यापारी ने उन्हें यह वादा किया है कि अगर उनकी टीम आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारत को मात दे देती है तो उन्हें वह ब्लैंक चेक दिया जायेगा। आपको बता दे कि भारत और पाकिस्तान का वर्ल्ड कप में अब तक कुल 12 बार भिड़ंत हो चुकी है। जिसमें से दोनों टीमें ने 7 बार वनडे वर्ल्ड कप में और 5 बार टी20 वर्ल्ड कप में एक दूसरे के खिलाफ खेली हैं। हालांकि इन सभी मौकों पर भारत ने अब तक पाकिस्तान को धूल चटाई है। सबसे पहली बार साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ था जो टाई हो गया था। इस मुकाबले को पाकिस्तान ने बॉल आउट नियम से गंवा दिया था। इसके बाद फाइनल में भी दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी जिसमें भारत ने पाकिस्तान को हराकर पहले टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम हासिल की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *