September 30, 2024

मारा गया काबुल धमाके का मास्टरमाइंड, अमेरिका ने ड्रोन के सहारे किया हमला

0

नमन सत्य ब्यूरो

अफगानिस्तान में किए गए धमाकों के बाद अब अमेरिका ने काबुल धमाकों के मास्टरमाइंड को मार गिराया है। दरअसल काबुल में धमाकों के बाद अमेरिका ISIS खुरासान के आतंकी को मौत के घाट उतारने की तैयारी कर रहा था। ऐसे में अमेरिकी ड्रोन ने ISIS खुरासान के आतंकी के लिए सर्च ऑपरेशन करते हुए उड़ान भरी और उस दौरान ड्रोन ने देखा कि आतंकी अपने दूसरे सहयोगी के साथ पाकिस्तान की सीमा से सटे हुए अफगानिस्तान के नंगरहार इलाके स्थित कार में सवार है। उसी दौरान अमेरिका ने ड्रोन के जरिए उस पर हमला कर दिया। इस हमले के दौरान काबुल धमाके का मास्टरमाइंड भी मारा गिराया गया। जिसकी जानकारी अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता कैप्टन बिल अरबन ने साझा की। इसके साथ ही अमेरिका ने अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद अपने नागरिकों को लगातार सचेत किया है कि वह सभी काबुल एयरपोर्ट के इर्द गिर्द वाले इलाकों से हट जाएं क्योंकि वहां पर आईएसआईएस आतंकी हमले का खतरा बना हुआ है।

आपको बता दें कि गुरुवार को काबुल एयरपोर्ट पर फिदायीन हमला किया गया था। जिसमें 170 लोग समेत 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई थी। उसके बाद अमेरिका ने एक बयान साझा करते हुए कहा था किस हमले का बदला जरूर लिया जाएगा और आखिरकार बीती रात अमेरिका ने काबुल धमाकों के मास्टरमाइंड को मार गिराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *