October 6, 2024

दिल्ली के नेताओं से मुलाकात करेंगी ममता दीदी, BJP पर भी कसा तंज

0

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बयान दिया है कि वह जल्द ही दिल्ली पहुंचेंगी। उस दौरान ममता बनर्जी दिल्ली के कई नेताओं से मुलाकात करेंगे और इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि वे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करने के लिए वक्त मांगेंगी। इसके आगे ममता बनर्जी ने अपने बयान में कहा कि वह हर साल दिल्ली जाती हैं और कई नेताओं से मुलाकात करती हैं। हालांकि इस दौरान ममता बनर्जी ने यह नहीं बताया कि वह दिल्ली में किन-किन नेताओं से मुलाकात करने वाली हैं। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि वह हर साल संसद सत्र के दौरान दिल्ली जाती हैं और कई नेताओं से मुलाकात करती हैं। हालांकि इस बार कोरोनावायरस के चलते ममता बनर्जी दिल्ली नहीं पहुंच सकी थी। लिहाजा ममता बनर्जी ने दिल्ली जाने का मन बनाया है।

ममता ने UP कानून और गंगा प्रदूषण पर भी खड़े किए सवाल

ममता बनर्जी ने अपने बयान के दौरान कहा कि बीजेपी के नेता बेवजह ही बंगाल को बदनाम कर रहे हैं। जबकि पीएम मोदी अच्छी तरह जानते हैं कि यूपी में क्या चल रहा है। यूपी में जंगलराज बन चुका है। यूपी में हाथरस से लेकर उन्नाव तक बड़ी वारदातें हो जाती हैं। कई जगह पत्रकारों को भी मौत के घाट उतार दिया जाता है। बावजूद इसके सरकार मौन रहती है। ममता ने कहा उत्तर प्रदेश में कोरोना काल के दौरान लोगों के शवों की दुर्गति की गई। शवों का बिना अंतिम संस्कार किए उन्हें गंगा में प्रभावित कर दिए गए। जिसके बाद वही शव बिहार से होते हुए बंगाल की नदियों में पहुंच गए। तो वहीं बीजेपी नेता यूपी से गंगा में तैरते हुए आए शवों को लेकर बंगाल को बदनाम करने की साजिश रचने लगे। यूपी में अनगिनत शवों की दुर्गति की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *