October 6, 2024

घातक गेंदबाज, जिसने 6 गेंदों पर 6 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

0

स्पोर्ट्स डेस्क

क्रिकेट के मैदान पर जब दो दिग्गज टीमें आमने-सामने होती हैं, तो अक्सर कोई न कोई कीर्तिमान बनते ही है। अभी तक आपने एक ओवर में छह छक्के लगाने का इतिहास सुना होगा, एक पारी में एक प्लेयर द्वारा 400 रन बनाने का रिकॉर्ड देखा होगा, एक ओवर में 77 रन जाते हुए भी देखें होंगे, लेकिन क्या आपने कभी 1 ओवर की छह गेंदों पर छह विकेट लेते हुए किसी बॉलर का नाम सुना है। अगर आपने यह कीर्तिमान बनते नहीं सुना तो आज हम आपको एक ऐसे ही दिलचस्प किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल आपको बतां दे कि ये कीर्तिमान ऑस्ट्रेलिया के एक क्लब स्तर के क्रिकेटर ने बनाया है। जिसने 6 गेंदों पर छह विकेट चटकाये है। इस गेंदबाज के इस कारनामे से क्रिकेट जगत में हर कोई हैरान रह गया था। गोल्डन प्वाइंट क्रिकेट क्लब के 29 वर्षीय गेंदबाज एलेड कैरी ने बाल रेड क्रिकेट एसोसिएशन के टूर्नामेंट के दौरान यह कारनामा किया है। मजे की बात यह है कि पहले 8 ओवर में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन नौवें ओवर में जब उन्होंने गेंद थामी तो इतिहास बना दिया है। जिसके बाद तब से केरी के नाम एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड बन गया जो फिलहाल अब तो कल्पना से परे लगता है। उस मैच के दौरान केरी कि ऐसी घातक गेंदबाजी के आगे ईस्ट बेलरेट की टीम मात्र 40 रनों पर ही ऑल आउट हो गई थी।

केरी ने अपने इस ओवर में पहला विकेट स्लिप में कैच आउट कराकर, दूसरा विकेट कीपर के हाथों में कैच दिलाकर आउट किया, वहीं तीसरे विकेट को एलबीडब्ल्यू के रूप मे पवेलियन का रास्ता दिखाया, उसके बाद अगले तीनों बैट्समैन को केरी ने परफेक्ट अंदाज में बोल्ड कर इतिहास रच दिया। केरी ने यह कारनामा साल 2017 में किया था। मैच के बाद कैरी ने कहा कि “मुझे अभी भी भरोसा नहीं हो रहा है कि मैंने इतिहास रच दिया है। शायद यह मेरा लकी दिन था, मुझे नहीं लगता है कि मैं फिर कभी ऐसा कारनामा कर पाऊंगा, हालांकि मेरे पिता यह मैच देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे। वह बहुत खुश होंगे और मुझ पर प्राउड फील कर रहे होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *