October 6, 2024

कंधे पर हाथ रखने से भड़के डीएम मार्कंडेय शाही, सीजीएम को सिखाया अनुशासन का पाठ

0

तुफैल खान

प्रदेश में एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था को लेकर बेहद सख्त है तो वहीं दूसरी तरफ उनके अधिकारी भी किसी तरह की कोई लापरवाही बरतने के मूड में नजर नहीं आ रहे। आजा मामला गोंडा से सामने आया है। जहां डीएम मार्कंडेय शाही जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था का औचक निरीक्षण कर रहे थे। उसी दरमियान डीएम साहब सीएचसी छपिया मैं निरीक्षण के लिए जा पहुंचे। इसके बाद डीएम की नजर सीएचसी के सामने बने पैथोलॉजी लैब पर पड़ी। तो डीएम मार्कंडेय शाही उस पैथोलॉजी लैब में भी निरीक्षण करने जा पहुंचे। उसी दरमियान मौके पर बभनान चीनी मिल के सीजीएम भी पहुंच गए। जिन्होंने पहुंचते ही डीएम के कंधे पर पहले तो हाथ रख दिया और उसके बाद डीएम मार्कंडेय शाही के साथ चलने लगे। पहले तो डीएम मार्कंडेय शाही ने सीजीएम की लापरवाही को अनदेखी किया लेकिन जब सीजीएम ने दोबारा जिलाधिकारी के कंधे पर हाथ रख दिया। तब डीएम मारकंडे सीजीएम पर भड़क उठे। उस दौरान डीएम ने सीजीएम को अनुशासन का पाठ पढ़ाया और सीजीएम को हड़काते हुए बात करने का लहजा सीखने को कहा।

आपको बता दें कि डॉ मधु बभनान सीएससी में मेडिकल अफसर हैं। जब डीएम मारकंडे शाही ने इनके पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण किया उसी दौरान शुगर मिल के चीफ जनरल मैनेजर डॉ मधु की पैरवी के लिए पैथोलॉजी लैब पहुंच गए। लेकिन वहां तो डीएम मार्कंडेय शाही ने खुद ही सीजीएम साहब को अनुशासन का पाठ पढ़ा दिया। इसके साथ ही डीएम मार्कंडेय शाही ने पैथोलॉजी लैब के जांच के आदेश दे दिए हैं। फिलहाल डीएम मार्कंडेय शाही का अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसके बाद लोग इसे खूब शेयर भी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *