September 29, 2024

दिल्ली संवाददाता

देश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढता जा रहा है। हर रोज लाखों की संख्या में लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ देश के अस्पतालों में लगातार ऑक्सीजन, रेमडेसिविर और आईसीयू की कमी बनी हुई है। ऐसे में गुरूवार को चुनावी वयस्तता से फ्री होकर ऑक्सीजन की किल्लत पर पीएम मोदी सभी राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे है। बैठक में पीएम ने कहा कि केंद्र और राज्यों की सरकारों को मिलकर कोरोना से निपटने के लिये बहुत तेजी से काम करने की जरूरत है। देश की स्थिती बेहद गंभीर बनी हुई है।

इसके साथ ही मोदी ने कहा कि देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन का भारी संकट बना हुआ है। जल्द ही केंद्र सरकार द्वारा इस समस्या को भी दूर कर दिया जायेगा। आपको बता दें कि गुरूवार को ऑक्सीजन की कमी को लेकर दिल्ली हाइकोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई थी। वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने भी केंद्र सरकार से कोरोना से निपटने की तैयारी के प्लान पर जवाब मांगा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *