October 6, 2024

पश्चिम बंगाल: चुनाव आयोग के खिलाफ ममता बनर्जी का धरना

1

पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में आर-पार की लड़ाई जारी है लगातार होती हिंसा और भड़काऊ बयान बाजी पर एक्शन लेते हुए चुनाव ने पिछले दिनों बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर चुनाव प्रचार करने से 24 घंटे के लिए बैन लगा दिया था। चुनाव आयोग के एक्शन के बाद ममता बनर्जी ने मंगलवार को धरना देना शुरू कर दिया। ममता बनर्जी कोलकाता में गांधी मूर्ति के पास धरने पर बैठी हैं और चुनाव आयोग के फैसले का विरोध कर रही हैं। आपको बता दें कि ममता बनर्जी व्हीलचेयर से धरना स्थल पर पहुंची। ममता बनर्जी पर सोमवार रात 8बजे से मंगलवार रात 8 बजे तक चुनाव प्रचार करने पर बैन लगा है। रात 8 बजे बैन हटने के बाद ममता बनर्जी दो रैलियों को संबोधित करेंगी। तृणमूल कांग्रेस की तरफ से इस बैन को लोकतंत्र का काला दिन बताया गया है। बंगाल में अभी तक 4 चरणों के मतदान पूरे हो चुके हैं वहीं पांचवें चरण की वोटिंग 17 अप्रैल को होनी है।

1 thought on “पश्चिम बंगाल: चुनाव आयोग के खिलाफ ममता बनर्जी का धरना

  1. फैंटास्टिक वेरी नाइस न्यूज़ अपडेट सो ब्यूटीफुल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *