October 1, 2024

Birmingham Commonwealth Games 2022 का पहले दिन 16 गोल्ड दांव पर, 7 स्विमिंग, 6 ट्रैक साइक्लिंग, 2 ट्रायथलॉन और 1 आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक गोल्ड के लिए खेला जाएगा मैच

0

स्पोर्टस डेस्क

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की ओपनिंग सेरेमनी के बाद खेल के पहले दिन के मुकाबले में 16 गोल्ड दांव पर लगे है। जिसमें 7 स्विमिंग, 6 ट्रैक साइक्लिंग, 2 ट्रायथलॉन और 1 आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक गोल्ड के लिए खिलाड़ियों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इसके अलावा पहले ही दिन बैडमिंटन, बॉक्सिंग, हॉकी, लॉन बॉल्स, टेबल टेनिस, नेटबॉल और महिला क्रिकेट, जैसे खेलों के मुकाबले भी खेले जाएंगे। लगभग  11 दिन चलने वाले इन गेम्स में 72 देशों के 5 हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 20 खेलों में 280 इवेंट्स होने है। इस दौरान भारत की तरफ से 213 खिलाडियों ने खेल में हिस्सा लिया है। जिसमें 110 पुरुष और 103 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। वही विमेंस हॉकी और क्रिकेट की बात करें तो विमेंस हॉकी के पूल ए मुकाबले में भारतीय टीम का सामना घाना से होगा। वही टोक्यो ओलिंपिक में चौथे स्थान पर रही भारतीय टीम इस खेल में जीत की दावेदार मानी जा रही है क्योंकि पिछले लंबे समय से भारतीय महिला हॉकी टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। वही कॉमनवेल्थ में  24 साल बाद क्रिकेट की वापसी हुई है1998 में क्वालालंपुर में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद पहली बार क्रिकेट की इस मेगा इवेंट में खेल जाएगा। हालांकि फिलहाल इस बार खेल में महिला टी-20 क्रिकेट को शामिल किया गया है। जिसमें पहला मुकाबला भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। जिसमें पिछले कुछ समय से अच्छे फॉर्म में चल रही ऑस्ट्रेलिया को इस खेल में जीत का दावेदार माना जा रहा है। फिलहाल शुक्रवार को 16 गोल्ड जीतने के लिए दिग्गज खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *