September 29, 2024

महाराष्ट: सीएम उद्धव ठाकरे ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अगर एक भी विधायक कहेगा तो मैं तत्तकाल इस्तीफा दे दूंगा

0

नमन सत्य न्यूज ब्यूरो

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार गिरने का संकट गहराता जा रहा है। हालांकि इस राजनीतिक संकट के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने एक फेसबुक लाइव कर ये साफ कर दिया है कि, अगर उनके विधायक कहेंगे तो वो तुरंत सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे। इसके साथ ही उद्धव ने अपने लाइव प्रसारण के दौरान कहा कि शिंदे अगर चाहते है कि मैं अपने पद को छोड़ दूं तो वो मुझसे बस एक बार कह दें, तो मैं तुरंत अपने सीएम पद से इस्तीफा दे दूंगा। इसके साथ ही उद्धव ने कहा कि जनता ने हमपर भरोसा किया है उन्होनें हमें चुना है लेकिन अगर मेर अपने विधायकों को मुझपर भरोसा नही है तो मेरा इस पद पर रहना भी उचित नही है। बरहाल आज शाम शिवसेना ने पार्टी के विधायक दलों की बैठक बुलाई है, इसके साथ ही पार्टी की तरफ से एक व्हीप जारी किया गया। जिसमें लिखा था कि जो भी विधायक बैठक में शामिल नही होगा उसकी सदस्यता रद्द कर दी जाएगी। वही दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे भी लगातार उद्धव पर भारी पड़ते नजर आ रहे है। शिवसेना के व्हीप जारी करने के बाद एकनाथ शिंदे ने भरत गोगावाले को शिवसेना विधायक दल का मुख्य सचेतक नियुक्त कर दिया है। उनका दावा है कि ऐसे में आज जो शिवसेना ने विधायक दल की बैठक के संबंध जो व्हीप जारी किया है, वो अवैध माना जाएगा। इसके साथ ही शिंदे ने 34 बागी विधायकों के समर्थन वाला खत भी साझा किया है। जिसमें 34 विधायकों ने शिंदे को अपना समर्थन दिया है। वही दूसरी तरफ महाराष्ट्र में उद्धव की सरकार गिरती देख शिवसेना के कार्यकर्ता बेहद निराश है। उन सभी लोगों का कहना है कि जो भी शिवसेना के बागी विधायक है उनपर पार्टी द्वारा सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *