December 5, 2024

केरल ब्लास्ट: आतंकी एंगल पर दिल्‍ली से लेकर यूपी तक अलर्ट, सीएम ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

0
केरल ब्लास्ट न्यूज़ LIVE: आतंकी एंगल पर दिल्‍ली से लेकर यूपी तक अलर्ट, सीएम ने बुलाई सर्वदलीय बैठक


राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) ने आज एर्नाकुलम जिले के कलामासेरी इलाके में जमरा इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एग्जीबिशन सेंटर में हुए विस्फोट में इस्तेमाल की गई सामग्रियों को इकट्ठा करने और जांच करने के लिए अपनी एक बम निरोधक इकाई को दिल्ली से केरल भेजा है।

केरल में हुए धमाकों के बाद उत्तर प्रदेश एसडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने सभी जिलों को अलर्ट रहने का आदेश दिया है, सभी सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं और टीमें पिछले कुछ दिनों में मिले इनपुट की जांच में जुट गई हैं, इजराइल-हमास संघर्ष से जुड़े हर कार्यक्रम पर नजर रखी जाएगी। कानपुर, मेरठ, वाराणसी, अलीगढ़, लखनऊ, हापुड, बागपत, बरेली, रामपुर, आगरा समेत कई जिलों में विशेष निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं- SDG

केरल सीएमओ के अनुसाए कन्वेंशन सेंटर में हुए विस्फोट के संबंध में मुख्यमंत्री विजयन ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। कल सुबह 10 बजे सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कॉन्फ्रेंस हॉल में सर्वदलीय बैठक होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *