December 5, 2024

14 सीजन, 12 प्लेऑफ और 10वां फाइनल, क्या पांचवां खिताब जीतेगी चेन्नई सुपरकिंग्स

0
namansatyanews-thumb-2023-05-24T114745.041

मंगलवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए पहले क्वालिफायर मुकाबले में चेेन्नई की टीम ने 15 रनो से शानदार जीत दर्ज करते हुए 10वीं बार फाइनल में अपनी जगह बनाई। अब चेन्नई क्वालिफायर-2 की विजेता टीम के खिलाफ 28 मई को पांचवा खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। वहीं गुजरात की टीम के पास हारने के बावजूद भी फाइनल तक पहुंचने का एक मौका रहेगा। इसके लिए गुजरात को एलिमिनेटर की विजेता टीम के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी।

चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेले गए इस मैच में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स ने रुतुराज की अर्धशतकीय पारी व अन्य बल्लेबाजो के महत्वपूर्ण पारियों के चलते 7 विकेट खोकर 172 रन बनाए और चेन्नई की इस धीमी पिच पर गुजरात के सामने 173 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत खास नही रही और चेन्नई की घातक गेंदबाजी के चलते लगातार अंतराल पर गुजरात के विेकेट गिरते रहे। इसके चलते गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 157 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और 15 रनो में मुकाबला हार गई। गुजरात की टीम से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए।

चेन्नई खेलेगी अपना 10वां फाइनल मुकाबला

चेन्नई की टीम IPL इतिहास की सबसे कंसिस्टेंट टीम मानी जाती है। एक बार फिर टीम ने यह साबित करके दिखा दिया है। 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स अपने पांचवे खिताब से बस एक कदम दूर खड़ी है। मंगलवार को गुजरात को हराकर चेन्नई 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंच चुकी है। 2 साल बैन रहने के चलते चेन्नई इस साल अपना 14वां सीजन खेल रही है। इस दौरान चेन्नई एकलौती ऐसी टीम है जिसने 12 बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है और 10 बार फाइनल में पहुंची है। हालांकि चेन्नई सबसे ज्यादा 5 फाइनल हारने वाली टीम भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *