December 6, 2024
namansatyanews-thumb-55

नागपुर के जामथा क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट श्रंखला के पहले मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम अपनी पहली पारी में महज 177 रनों पर ऑलआउट हो गयी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लबुशेन ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया और मेहमान टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। भारतीय टीम के दोनों स्पिन गेंदबाजों ने कुल 8 विकेट लिए जिसमें रविंद्र जडेजा ने 5 और अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किए। अपनी पहली पारी में बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन दिखाया और पहले विकेट के लिए 70 से ज्यादा रनो की साझेदारी की। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 120 रनों की शतकीय पारी खेली। टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 70 रन बनाए वही अक्षर पटेल ने भी 84 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने पहली पारी में 400 रन बना लिए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 233 रनों की बढ़त हासिल कर ली। अपनी दूसरी पारी में बैटिंग करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय स्पिनरों के सामने शुरुआत से ही ढेर होती नजर आई। दूसरी इनिंग में ऑस्ट्रेलिया महज 91 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। उनकी दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 25 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए। शमी और जडेजा को भी दो-दो विकेट मिले जबकि अक्षर पटेल एक विकेट हासिल करने में कामयाब रहे भारतीय टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत सीरीज का पहला मुकाबला एक पारी और 132 रनों से जीत लिया और श्रंखला में 1-0 की बढ़त बना ली।

रविन्द्र जड़ेजा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच गया, जिन्होने मैच में कुल 7 विकेट अपने नाम किए और टीम के लिए महत्वपूर्ण 70 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *