आसमान में उड़ रही फ्लाइट में 2 लोगों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल
वायरल वीडियो: आपने इंसानों को अक्सर जमीन पर लड़ते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी को आसमान में लड़ते हुए देखा है?, अगर नहीं तो ऐसा ही एक वाक्य बैंकॉक से कोलकाता आ रही फ्लाइट में देखने को मिला है। दरअसल आसमान में उड़ रही फ्लाइट के अंदर दो पैसेंजरो के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई और धीरे-धीरे कहासुनी हाथापाई में बदल गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
आमतौर पर देखा जाता है की लोकल बस और ट्रेन में यात्रियों के बीच छोटी मोटी बात को लेकर तनातनी होती रहती है, लेकिन ऐसा पहला मामला है जब आसमान के बीच किसी उड़ती फ्लाइट में मामूली बात को लेकर दो पैसेंजरों के बीच जमकर लात घूंसे चले हो। उस दौरान फ्लाइट क्रु मेंबर ने दोनों पैसेंजरों को शांत कराने की भी तमाम कोशिशें की, लेकिन दोनों पैसेंजर तो सिर्फ लड़ाई करने में व्यस्त थे। उनकी इस हरकत को देख फ्लाइट में बैठे किसी अन्य पैसेंजर में लड़ाई का वीडियो बना लिया और अब वो वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस पर अब सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।