20 लाख की धोखाधड़ी में राजपाल यादव पर केस दर्ज, 15 दिन में थाने में पेश होने के आदेश
नमन सत्य न्यूज ब्यूरो
एक्टर राजपाल यादव पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया-2’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। लेकिन इस बीच राजपाल यादव की मुसिबतें बढ़ती हुई नजर आ रही है। दरअसल राजपाल यादव पर मध्य प्रदेश इंदौर के रहने वाले सुरिंदर सिंह नामक बिल्डर ने 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। बिल्डर का आरोप है कि एक्टर ने उनके बेटे को फिल्म इंडस्ट्री में स्पोर्ट करने और आगे बढ़ाने के लिए 20 लाख रुपए लिए थे। उसके बाद एक्टर ने कोई स्पोर्ट नही किया और ना ही पैसा वापस दिए। जिसके बाद मामले में इंदौर पुलिस ने राजपाल के खिलाफ नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर थाने में पेश होने के आदेश दिए है।
राजपाल पर पहले भी लगे है 5 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब राजपाल यादव पर धोखाधड़ी के आरोप लगे हो, इससे पहले भी एक व्यक्ति द्वारा राजपाल पर 5 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप लगाए जा चुके है। उस दौरान व्यक्ति का आरोप था कि राजपाल ने फिल्म बनाने के नाम पर 5 करोड़ रूपये उधार लिए औऱ उसके बाद राजपाल ने ना तो कोई फिल्म बनाई और ना व्यक्ति के पैसे वापस दिए। उस वक्त राजपाल को जेल जाना पड़ा था, हालांकि बाद में राजपाल कोर्ट से जमानत मिल गई थी।