September 18, 2024

भारत ने चीन को दिया करारा जवाब, कहा- चीन का अवैध कब्जा न स्वीकार था, न करेंगे

0

चीन का अवैध कब्जा न स्वीकार था, न करेंगे

नेशनल डेस्क,

LAC पर चीन की लगातार हो रही विस्तारवाद नीति के बीच भारत ने चीन को करारा जवाब दिया है. भारत ने चीन के अवैध कब्जे पर कहा है कि भारत ने ना कभी चीन के इस तरह के अवैध कब्जे को स्वीकार किया है. और ना ही आगे करेगा. ये जवाब भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को दिया है. ये बयान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के कुछ हिस्से पर चीन की मौजूदगी को लेकर कही गई है.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से चीन अरुणाचल प्रदेश सहित सीमा से सटे इलाकों में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने में लगा हुआ है. जिसमें बॉर्डर से सटे इलाकों में सड़क और पुलों का निर्माण करवाया जा रहा है.

3 दिन पहले आई पेंटागन की रिपोर्ट में साफ कहा गया था कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश के आसपास गांव बसा दिए है. जिसपर अपना दावा ठोक सकता है. चीन ने यह गांव साल 2020 में बसाए थे. जिसके बाद लगातार चीन बातचीत की आड़ में यथास्थिति बदलने की कोशिश करता रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *