December 6, 2024

भारतीय नौसेना की बढ़ी ताकत, बेडे में शामिल हुए दो ALH MK3 हेलिकॉप्टर

0
भारतीय नौसेना की बढ़ी ताकत

भारतीय नौसेना की बढ़ी ताकत, बेडे में शामिल हुए दो ALH MK3 हेलिकॉप्टर

नेशनल डेस्क.

लगातार भारतीय सेना की ताकत में इजाफा किया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को नौसेना की ताकत में दो और हेलिकॉप्टर बढ़ा दिए गए हैं. मुंबई में शुक्रवार को नौसैनिक हेलीकॉप्टर बेस INS शिकारा पर अपनी 321 उड़ान में दो उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (ALH)MK III शामिल किया गया है. फिलहाल भारतीय नौसेना में अभी 321 उड़ान में चेतक हेलीकॉप्टर शामिल हैं. जिन्हें उत्तरोत्तर अधिक सक्षम और बहुमुखी ALH MK III विमानों से बदल दिया जाएगा.

क्या है इन हेलिकॉप्टर्स की खासियत ?

एमके 3 हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल सेना के तीनों अंग करते हैं. यह हेलिकॉप्टर्स किसी भी मौसम में उड़ान भरने में सक्षम है. इसे अलग-अलग मिशन में इस्‍तेमाल कर सकते हैं. नौसेना के मुताबिक, इस हेलिकॉप्टर को 2 से 3 घंटे के भीतर लड़ाकू हेलिकॉप्टर से एयर ऐम्बुलेंस में बदल कर लोगों की जान बचाने के मिशन के लिए भेजा जा सकता है. साथ ही समुद्री निगरानी और तटीय सुरक्षा भी हो सकेगी. और इससे भारतीय नौसेना की ताकत और बढ़ेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *