December 5, 2024

मन्नत पहुंचे आर्यन खान, फैंस ने ढोल-नगाड़े बजाकर किया स्वागत

0
आर्यन खान को जेल से रिहाई

आर्यन खान को जेल से रिहाई

मुंबई,

आर्यन खान को आखिरकार 27 दिन बाद जेल से रिहाई मिल ही गई. लेकिन शर्तों के साथ. क्रूज ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान सुबह 11 बजे आर्थर रोड जेल से बाहर आए. आर्यन खान को लेने उनके पिता खुद आर्थर रोड जेल गए थे. आर्यन खान जेल से करीब आधे घंटे में यानी 11.30 बजे मन्नत यानी अपने घर पहुंचे. जहां फैंस ने आतिशबाजी कर आर्यन खान का स्वागत किया.

मन्नत के बाहर जमा लाखों फैंस

शाहरुख खान के घर के बाहर लाखों की तादाद में फैंस मौजूद है. जिन्हे काबू करने के लिए पुलिस मुस्तैद की गई है.

आर्यन खान को जेल से रिहाई मिल गई

जमानत मिलने के बाद भी जेल में क्यों गुजरी रात ?

दरअसल, शुक्रवार देर शाम जेल की जमानत पेटी जेल में पहुंच गई थी. जिसमें आर्यन का जमानती ऑर्डर भी था. लेकिन शाम 5.30 बजे तक जेल अधिकारियों के पास नहीं पहुंच सका. जिसकी वजह से सेशन कोर्ट से जमानत के कागजात लेकर वकील सतीश मानशिंदे खुद आर्थर रोड जेल पहुंचे. लेकिन उन्हें पहुंचने में थोड़ी देरी हो गई. कहा जा रहा है ये देरी एक्ट्रेस जूही चावला की वजह से हुई है. क्योंकि आर्यन की जमानती ऑर्डर पर जूही चावला ने साइन किए थे. लेकिन उसमें फोटो नहीं लगाई गई थी. जिसकी वजह से जमानती कार्रवाई करने में देरी हुई. और इसी वजह से जेल में जमानती ऑर्डर ना पहुंच सके.

कोर्ट ने किन शर्तों पर आर्यन को किया है रिहा ?

आर्यन खान को हर शुक्रवार पुलिस के पास पहुंचना होगा और उन्हें अपनी उपलब्धता बतानी होगी.
हर तरह की जांच के लिए पुलिस का सहयोग करना होगा और तुरंत पहुंचना होगा.
आर्यन खान विदेश नहीं जा सकेंगे. क्योंकि आर्यन को पासपोर्ट एनडीपीएस कोर्ट में जमा करना होगा.
अगर विदेश जाना है तो कोर्ट की अनुमति लेनी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *