अमित शाह ने बताया कौन है यूपी का सीएम फेस ?, विपक्ष पर जमकर साधा निशाना, बरसाती मेंढ़कों से की तुलना
नेशनल डेस्क,
2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. जिसमें कुछ दिन ही शेष रह गए हैं. लेकिन अभी तक बीजेपी के सीएम फेस कौन होगा ये साफ नहीं हो सका था. दो महीने पहले दिल्ली में हुई लगातार मीटिंग से सियासत गर्मा गई थी और कहा जा रहा था कि हो सकता है कि इस बार सीएम फेस बदल जाएगा. इन अटकलों से आज अमित शाह ने पर्दा उठा दिया है.
आज लखनऊ में गृहमंत्री अमित शाह एक रैली को संबोधन कर रहे थे जिसमें उन्होने साफ साफ कहा कि अगर 2024 में नरेंद्र मोदी को पीएम बनाना है. तो योगी आदित्यनाथ को ही सीएम बनाइए. इस एलान ने यूपी के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर जो अटकलें अब तक लगाई जा रही थी. वो अब खारिज हो गई है.
इस दौरान अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि शाह ने इस दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला। कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 से पहले सपा-बसपा का खेल चलता था, जिससे उत्तर प्रदेश बर्बाद हो गया था कैराना में पलायन हो रहा था. लेकिन अब किसी की हिम्मत नहीं है, कि पलायन करवा सके.
इस रैली से अमित शाह ने सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव से दो बड़े सवाल भी पूछे- पहला कि वो 5 साल में विदेश में कितने दिन रहे? और दूसरा कि कोरोना और बाढ़ के समय आप कहां थे?
अमित शाह ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश जी शासन खुद के लिए, परिवार के लिए और अपनी जाति के लिए किया है. क्या ? 2014, 2017 में हमें ताने मारती थी कि मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तिथि नहीं बताएंगे. तो अखिलेश बाबू हमने तो नींव भी बना दी. आप तो 5 हजार रुपए का चंदा देने से भी चूक गए. शाह ने कहा कि एक समय था कि हर जिले में एक दो बाहुबली थे, लेकिन आज दूरबीन में बाहुबली देखे नजर नहीं आते.
अमित शाह की 10 बड़ी बातें –
- दीपावली के बाद चुनाव तेज होगा. इस अभियान में पूरी ताकत के साथ जुटें. योगीजी को फिर से जिताइए. हम उत्तर प्रदेश को नंबर एक बना देंगे.
- हमने घोषणा पत्र के 90% वादे पूरे किए हैं. योगीजी चुनाव से पहले इसे 100% ले जाएंगे.
- उत्तर प्रदेश में पहले रात को लड़कियों का निकलना मुश्किल होता था. लेकिन अब बिना डरे लड़कियां कहीं भी आ-जा सकती है.
- हमने राज्य में 11 करोड़ कनेक्शन गैस-कनेक्शन दिए है.
- देश के 60 करोड़ लोगों को 5 लाख तक का बीमा दे रहे हैं,
- हर घर में नल से जल की योजना पहुंचा रहे हैं.
- यूपी में बिना बीजेपी के सरकार नहीं बन सकती है.
- 2017 के पहले उत्तर प्रदेश देश की 7वीं अर्थव्यवस्था थी, आज UP देश की दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन गई है.
- राम जन्मभूमि का शिलान्यास कर दिया और देखते-देखते आज आसमान को छूने वाला भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है.
- योगी ने प्रदेश को विश्व पटल पर नई पहचान दिलाई है. आज यूपी देश के अग्रणी राज्यों में गिना जाता है.