पेगासस जासूसी मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, जांच कमेटी का किया गठन, 8 हफ्ते में सौंपनी होगी रिपोर्ट

दिल्ली ब्यूरो
पिछले कुछ दिनों से पेगासस जासूसी को लेकर उठा रही जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बड़ा फैसला सुनाया है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने जासूसी मामले में एक्सपर्ट कमेटी का गठन कर दिया है। जिसकी जांच के लिए 3 सदस्य तय किए गए हैं। जिसमें पूर्व आईपीएस अफसर आलोक जोशी, सब कमेटी के चेयरमैन डॉ संदीप ओबेरॉय समेत तीन अन्य टेक्निकल कमेटी भी बनाई गई है। जिसमें सिक्योरिटी और डिजिटल फॉरेंसिक के लोगों को शामिल किया गया हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने जांच कमेटी से 8 हफ्ते के अंदर मामले की रिपोर्ट सौंपने को कहा है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि किसी को भी अंधाधुंध जासूसी की इजाजत नहीं दी जा सकती, क्योंकि देश के हर एक नागरिक की निजता की रक्षा होनी चाहिए।
गौरतलब है कि एक निजी वेबसाइट ने पैगासस जासूसी केस को उजागर किया था। जिसमें 300 से ज्यादा भारतीयों की जासूसी होने की बात कही गई थी। जिसके बाद लगातार पेगासस जासूसी मामले की जांच करवाने की मांग उठ रही थी। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पेगासस जासूसी की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है।