October 6, 2024

पीएम मोदी ने किया गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान’ का शुभारंभ , बोले मेरा देश बदल रहा है, सभी योजना कार्य समय पर हो रहे पूरे

0

दिल्ली ब्यूरो

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ‘पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान’ का शुभारंभ करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार से पहले जिस तरह से देश में सरकारी विभागों में इनकम टैक्स के पैसों की बर्बादी हो रही थी। कोई भी कार्य समय पर नही हो रहे थे। हर तरफ सिर्फ कार्य प्रगति पर लिखा हुआ देखा जाता था, उस वक्त देश के लोगों को भी उसी हालात में रहने की आदत सी हो गई थी। सभी को लगता था कि देश में सब ऐसे ही चलता रहेगा। देश कभी नही बदलेगा लेकिन बीजेपी सरकार के आने के बाद देश बदला है। देश में अब सभी कार्य समय पर होने लगे है। इसके आगे पीएम ने कहा कि आगामी 4-5 साल में देश को और भी ज्यादा विकसित किया जायेगा। देश में 200 से अधिक एयरपोर्ट, हेलीपैड समेत एयरडोम को बनाया जाएगा। देश में नए मेट्रो रूट का विस्तार किया जा रहा है। इसके योजना के तहत 16 मंत्रालयों और उनके विभागों की सभी परियोजनाओं को जियोग्राफिक इन्फॉर्मेशन सिस्टम यानि (GIS) मोड में डाल दिया गया है, जिन्हें अगले 4 से 5 साल में पूरा किया जाएगा। इसके आगे पीएम ने कहा कि गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान से ना सिर्फ देश का विकास होगा बल्कि देश की आर्थिका स्थिती भी मजबूत होगी। इस योजना के तहत देश में रोजगार बढ़ेगा । यह योजना वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों को नई ऊर्जा देगा। मोदी ने कहा कि ‘पीएम गतिशक्ति’ एक राष्ट्रीय मास्टर प्लान है, जो अगले 25 वर्षों के लिए आत्मानिर्भरता (आत्मनिर्भरता) की नींव रखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *