October 6, 2024

पिछले 7 सालों में दोगुने हुए सिलेंडर के दाम, दामों में फिर हुई 25 रुपए की वृद्धि

0

दिल्ली ब्यूरो

देश में एक बार फिर गैस उपभोक्ताओं की जेब पर जोरदार मार पड़ी है। दरअसल तेल कंपनियों ने एक बार फिर घरेलू गैस पर 25 रुपए और कमर्शियल सिलेंडर पर 75 रूपए का इजाफा किया है। ऐसे में घरेलू सिलेंडर का दाम 884.50 रूपए हो चुका है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि पिछले 15 दिनों में ही सिलेंडर के दामों में दूसरी बार बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले 17 अगस्त को घरेलू सिलेंडर पर 25 रुपए की वृद्धि की गई थी। उस दौरान घरेलू सिलेंडर के दाम 859 रुपए था। जो बढ़कर अब 884.50 रुपए हो चुका है। वही इस साल में सिलेंडर के बढ़े कुल दामों की बात की जाए तो 1 जनवरी 2021 से लेकर अब तक 190 रुपए की वृद्धि सिलेंडर के दामों में हो चुकी है। 1 जनवरी को ये सिलेंडर 694 में लोगों को मिल रहा था, हालांकि अब घरेलु सिलेंडर का दाम 884.5 हो चुका है।

पिछले 7 सालों में दोगुने से ज्यादा हुए सिलेंडर के दाम

1 मार्च 2014 को सिलेंडर के दामों की बात की जाए तो उस दौरान सिलेंडर की कीमत 410 रुपए थी और अब ये दाम बढ़कर दोगुने से भी ज्यादा रकम पर पहुंच चुकी हैं। यानी कि 410 रुपए में मिलने वाला सिलेंडर अब आपको 884 रूपए में मिल रहा है। तो वही दिल्ली में अब कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1693 रुपए हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *