2022 यूपी चुनाव में कौन होगा पार्टी का चेहरा, ये आलाकमान तय करेगा: केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही है। भारतीय जनता पार्टी में लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। तो वहीं वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार दिल्ली आलाकमान के संपर्क में है और मौजूदा वक्त में उत्तर प्रदेश की राजनीति को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इन सब सवालों के बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कहना है की पार्टी 2022 में किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी या किस स्तर पर बदलाव किए जाएंगे इन सब का फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा।
एक साक्षात्कार के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा जिन चर्चाओं को इस वक्त हवा दी जा रही है वह निराधार है। पार्टी के अंदर सब कुछ ठीक चल रहा है, और हमारे सभी सहयोगी खुश है। चाहे वह अपना दल हो, निषाद पार्टी हो, ये सब गठबंधन में हमारी सरकार के साथ खुश हैं और आने वाले वक्त में अगर हमें जरूरत पड़ी तो हम और क्षेत्रीय दलों को अपने साथ जोड़ेंगे।