October 6, 2024

कासगंज : प्रशासन का अनोखा टीकाकरण अभियान, राह चलते लोगों को जबरन लगाई वैक्सीन

0

कासगंज, संवाददाता

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक तरफ लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रही है। वहीं दूसरी तरफ आज भी कुछ लोग वैक्सीनेशन के नाम पर डर रहे हैं। लोगों का मानना है की वैक्सीन लगवाने से उनकी जान तक जा सकती है। जिसके चलते लोग आज भी वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार नहीं है। इसकी एक झलक कासगंज में भी देखने को मिली। जानकारी के अनुसार हाल ही में पटियाली तहसीलदार राजस्व विभाग की टीम के साथ दो गाड़ियां लेकर कस्बा बाजार की ओर वैक्सीनेशन के लिये निकल पड़े। इस दौरान राह से गुजर रहे 45 साल से अधिक वाले लोगों को टीकाकरण लगवाने के लिए कहा गया। वही उस दौरान कई लोग ऐसे भी दिखे जिन्होंने टीका लगाने से मना कर दिया। या फिर मौका देख धीरे से भाग निकले। लोगों का मानना था कि टीका लगवाने से उनकी जान तक जा सकती है। इसलिए कई लोग प्रशासन के आगे अपनी जान की सलामती के लिए भीख मांगते दिखे।

हद तो तब हो गई जब एक सिपाही द्वारा एक बुजुर्ग व्यक्ति को टीका लगवाने के लिए कहा गया। तब बुजुर्ग व्यक्ति “मुझे छोड़ दो मैं मर जाऊंगा” कहकर चिल्लाने लगे और जैसे तैसे खुद को सिपाही की गिरफ्त से छुड़ाकर तेजी से रफ्तार भरते हुए नजर आए। इस दौरान बुजुर्ग व्यक्ति ने एक बार भी पीछे पलट कर देखना मुनासिब नहीं समझा। वे तो बस उस वक्त अपनी रफ्तार भरते हुए नजर आए। हालांकि बाद में दोबारा सिपाही ने बुजुर्ग व्यक्ति को पकड़ लिया और वैक्सीन के लिए पटियाली सीएचसी भेज दिया। प्रशासन द्वारा वैक्सीनेशन की इस कार्यप्रणाली से कई लोग बेहद नाराज भी दिखाई पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *