October 6, 2024

Youtube पर वीडियो डालना युवक को पड़ महंगा, पहुंचा जेल

0

राहुल शुक्ला , दिल्ली

अगर आप एक यूट्यूबर्स है या फिर यूट्यूब पर वीडियो डालने का शौक रखते हैं, तो थोड़े से सावधान हो जाइए क्योंकि आपके ऊपर ना सिर्फ यूट्यूब की नजर है। बल्कि हो सकता है कि आपके ऊपर कई अन्य संस्थानों ने भी नजर जमा रखी हो। आपकी एक गलती आप को सलाखों के पीछे पहुंचा सकती है। हम यह बात इसलिए कह रहे हैं। क्योंकि राजधानी दिल्ली में एक यूट्यूबर्स द्वारा बनाई गई उसकी ही एक वीडियो ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। जानकारी के अनुसार साउथ दिल्ली के मालवीय नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला गौरव एक यूट्यूबर्स है। हाल ही में गौरव ने 21 मई को एक वीडियो बनाया था। जिसमें वो अपने पालतू कुत्ते को गुब्बारे से उड़ता हुआ नजर आ रहा था। इस वीडियो को गौरव ने जैसे ही यूट्यूब पर अपलोड किया उसके बाद ये वीडियो गौरव के अकाउंट के अलावा अन्य कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी वायरल हो गया। उसी दरमियान पीपल फॉर एनिमल सोसायटी नामक एनजीओ की नजर भी इस वीडियो पर पड़ी। जिसके बाद एनजीओ की तरफ से गौरव गुप्ता नामक व्यक्ति ने मालवीय नगर थाने में गौरव शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी।

फिलहाल मालवीय नगर पुलिस ने गौरव शर्मा के खिलाफ ipc 188 और आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एडिशनल डीसीपी ने बताया कि मामले में गौरव को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *