CORONA : लोगों की मदद के लिए आगे आए फिल्मी सितारे

नमन सत्य संवाददाता
देश में कोरोनावायरस का प्रकोप जारी है। जिसको लेकर देश की सभी राज्य सरकारें कोरोना की रोकथामथाम के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। वहीं दूसरी तरफ अब देश के आमजन की मदद के लिए बॉलीवुड सितारे भी आगे आने लगे हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए मंगलवार को मशहूर गायक सोनू निगम ने मुंबई में ऑक्सीजन बैंक और आइसोलेशन सेंटर खोला है। आपको बता दें पिछले कुछ दिन से देश में ऑक्सीजन की भारी किल्लत थी। जिसको ध्यान में रखते हुए सोनू निगम ने फिल्मी नगरी में ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत की है।
वहीं दूसरी तरफ सोमवार को भी फिल्मी नगरी में सिंगर मीका सिंह ने लंगर सेवा शुरू की थी। इस दरमियान हर गरीब असहाय लोगों को खाना दिया गया था। आपको बता दें ऐसा पहली बार नहीं है जब फिल्मी नगरी से कोई सितारा और गायक देश की जनता के लिए आगे आया है। इससे पहले भी तमाम सितारे आमजन की मदद के लिए आर्थिक व शारीरिक रूप से आगे आते रहे हैं।