April 12, 2025

IPL में आज 4 टीमों की होगी भिड़ंत

0
IPL TODAY

नमन सत्य स्पोर्टस डेस्क

IPL 14 में आज दो बड़े मुकाबले खेले जाएंगे। 24वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत होगी। तो वहीं 25वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होंगे। मुंबई और राजस्थान के बीच मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी तक इस सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम 5 मैचों में से सिर्फ 2 मैच ही जीत सकी है। जबकि तीन मैचों में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ मुंबई अब पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम भी पांच मैचों में सिर्फ दो ही मैच जीत सकी है। तीन मैचों में हार झेलनी पड़ी है। इसके साथ ही राजस्थान अब सातवें नंबर पर पहुंच चुकी है। ऐसे में दोनों टीमों की नजरें अब मैच में जीत दर्ज कर अपनी स्थिति मजबूत करने में लगी हुई है। विगत चैंपियन मुंबई इंडियंस अपने पिछले दोनों मुकाबले हार चुकी है। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम आज राजस्थान को हराकर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। तो वही राजस्थान रॉयल्स के दो दिग्गज खिलाड़ी बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर चोटिल होने के चलते परेशानियों में है। इस बीच पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हराने के बाद संजू सैमसन की टीम आगे भी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। दोनों के बीच मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।

दिल्ली कैपिटल्स के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स की चुनौती

वहीं दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स की चुनौती होगी। सीजन में खेले गए छह मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के चार मैच जीते हैं। वहीं कोलकाता की टीम इस सीज़न में अभी तक कुछ खास नहीं कर सकी है। जबकि अब तक कोलकाता को छह मैचों में से केवल दो ही मुकाबले में जीत नसीब हुई है। ऐसे में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स आज जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में छलांग लगाना चाहिए। दूसरी तरफ इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स जीत की पटरी पर लौट कर अपनी स्थिति को थोड़ा मजबूत करने का प्रयास करेगी। इन दोनो टीमों का मुकाबला शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *