October 6, 2024

घर के कोरोना मरीज से ऐसे करें अपना बचाव, इन बातों का रखें खास ख्याल

0

कोरोनावायरस का खतरा पहले से कहीं ज्यादा बढ़ चुका है। कोरोना का नया स्ट्रेन पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा ताकतवर हैं। ऐसे में अगर आपके परिवार में कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो गया है और हल्के लक्षणों की वजह से डॉक्टर ने उन्हें घर पर ही रहने की सलाह दी है। तो ऐसे में आपका अपने बचाव के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखने की सख्त जरुरत है।

जरुरी बातें…

  • डॉक्टर के सभी निर्देशों का पालन करें। मरीज की सभी दवाओं के बारे में अच्छी तरह से जानकारी ले लें।
  • मरीज को तरल पदार्थ का सेवन कराएं और ज्यादा से ज्यादा आराम करवाऐं। घर में कोरोना मरीज हो तो ऑनलाइन सामान मंगाने की कोशिश करें।
  • अगर आपने घर में कोई भी जानवर पाला है तो उसको संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में नहीं आने दें।
  • मरीज के गंभीर लक्षणों पर नजर रखें। अगर मरीज बिस्तर से ना उठ पाए या फिर ठीक से सांस ना ले पाए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करके अस्पताल में भर्ती करवाएं।
  • मरीज के साथ किसी भी परिस्थिति में शारीरिक संबंध ना रखें। कोरोना वायरस खांसने छींकने पर तेजी से फैलता है। मरीज से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाएं।
  • मरीज की देखभाल करने वाला व्यक्ति पूर्ण रुप से स्वस्थ्य हो।
  • घर के बांकी सदस्यों को मास्क लगाकर रहना चाहिए। इसके साथ ही मास्क को समय समय पर बदलते रहें।
  • मरीज को खाना दवाई देते समय ग्लव्स पहने और समय समय पर हाथो को 20 सेकेण्ड के लिए धोएं।
  • मरीज की इस्तमाल की गई सभी चीजों को परिवार के अन्य सदस्यों के संपर्क में आने से बचाएं।
  • मरीज का खयाल रखने वाले व्यक्ति के लिए अपनी शारीरिक समस्याओं के लिए सचेत रहने की सख्त जरुरत होती है। कोई भी परेशानी या तबियत बिगड़ने पर तुरंत अपना कोरोना टेस्ट करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *