कानपुर: दो गुटों के विवाद में डबल मर्डर, पुलिस जांच पड़ताल शुरू की

उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला कानपुर के नवाबगंज इलाके का है। जहां पुरानी रंजिश के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियारों हमला कर दिया। हमले में दो लोगों की मौत हो गई…वहीं हत्या के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
पुरानी रंजिश में डबल मर्डर
मामला यूपी के कानपुर जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र उजियारी पुरवा की है। जहां पुरानी रंजिश के चलते आरोपी शिवम और आकाश, विकास और विशाल धारदार हथियारों के साथ पहुंचे और पुताई ठेकेदार और उसके दोस्त पर हमला कर दिया। हमले में पुताई ठेकेदार और दोस्त की मौत हो गई। हत्या करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैली हुई है।
डीआईजी, एसपी ने घटना को लिया संज्ञान
वहीं डबल मर्डर की सूचना मिलने पर डीआईजी, एसपी पश्चिम समेत फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है। हत्यारोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने घनी आबादी वाले इलाके में सर्च लाइटों के बीच दबिशें देनी शुरू कर दी।