स्कूटी बनी आग का गोला, जलकर हुई खाक

नमन सत्य संवाददाता
गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र से एक स्कूटी के जलने का वीडियो सामने आया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह प्रताप विहार क्षेत्र स्थित मकैनिक की दुकान पर यह स्कूटी ठीक होने के लिए आई थी। जब मकैनिक स्कूटी को ठीक करने लगा, उसी दौरान स्कूटी में बैटरी के पास जोरदार धमाका हो गया। जिसके बाद स्कूटी में आग लग गई। धीरे धीरे आग ने पूरी स्कूटी को अपने आगोश में ले लिया। वहीं दूसरी तरफ गनीमत की बात यह भी रही कि स्कूटी के बगल में रखे ट्रांसफार्मर में आग नहीं लगी। जिसके चलते बड़ी घटना घटने से बच गई।
स्कूटी को जलता देख आसपास के लोगों ने तत्काल मकैनिक को स्कूटी से अलग किया। इसके साथ ही आसपास के लोगों ने स्कूटी पर पानी डालकर आग को बुझाने का काफी प्रयास किया। बावजूद इसके आग नहीं बुझी और स्कूटी आग में जलकर खाक हो गई। फिलहाल इस घटना के दौरान किसी भी जान माल को नुकसान नहीं पहुंचा।