खोड़ा : BJP युवा नेता ने पश्चिमी यूपी उपाध्यक्ष की अगुवाई में मनाई परशुराम जयंती

नमन सत्य संवाददाता
देश में कोरोना की महामारी के चलते हरेक इंसान ने सोशल डिस्टेंसिंग बना रखी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए गाज़ियाबाद की खोड़ा इकाई के युवा नेता नमन शुक्ला ने शुक्रवार को वीडियो कॉल के जरिए पूरे गाजियाबाद के लोगों के साथ परशुराम जयंती बनाई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बीजेपी पश्चिम उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष केके शुक्ला मौजूद रहे। इसके साथ ही कार्यक्रम में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा खोड़ा के अध्यक्ष पंडित रूपचंद तिवारी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित रूपचंद तिवारी द्वारा की गई। जिसके बाद केके शुक्ला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की भगवान परशुराम रामायण काल में एक ब्रह्मण ऋषि के यहां जन्मे थे। जोकि विष्णु जी के छठे अवतार थे। वहीं कार्यक्रम का संचालन कर रहे बीजेपी खोड़ा इकाई के युवा और बेहद मेहनती नेता नमन शुक्ला ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी खोड़ा में परशुराम जयंती बनाई गई। कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया है। ताकि कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमण की चपेट में ना आ सकें। इसके लिए पूरे गाजियाबाद भर के लोगों को वीडियो कॉल के जरिए जोड़ा और कार्यक्रम बनाया गया। इसके साथ ही नमन ने कार्यक्रम में मौजूद अमित शुक्ला, अमित दुबे, दिनेश दुबे, दीपक शुक्ला, अनिल तिवारी , सीपी शर्मा, विवेक मिश्रा, प्रमोद पांडेय समेत कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।