December 6, 2024

मध्यप्रदेश: तीन दिवसीय दौरे पर अमित शाह, कार्यकर्ताओं को देंगे गुरुमंत्र

0
Amit shah visit madhyapradesh for 3 days

मध्यप्रदेश ब्यूरो

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी कार्यकर्ताओं में जान फूंकने के लिए अपने तीन दिवसिय दौरे पर है। दौरे के पहले दिन यानि शनिवार को दोपहर लगभग 1 बजे शाह सागर के खजुराहो में 26 विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं संग मुलाकात कर एक बैठक करेंगें। इस बैठक के दौरान पार्टी नेताओं द्वारा की गई चुनावी रणनीतियों को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके बाद अमित शाह शाम लगभग 4 बजे रीवा और शहडोल के लिए रवाना होंगे. वहां भी शाह पार्टी कार्यकर्ताओं संग मुलाकात कर चुनावी बैठक करेंगे. रविावर को गृहमंत्री शाह उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचेंगे जहां शाह महाकाल के दर्शन करेंगे और फिर उसके बाद एक रोड शो करेंगें और वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे।

17 नंवबर को होंगे मतदान, बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

मध्य प्रदेश में 17 नंवबर को 230 विधानसभा सीटों पर एक चरण में मतदान होने है और 3 दिसंबर को चुनावी नतीजों का एलान किया जाएगा. इन्हीं को ध्यान में रखते बीजेपी ने शुक्रवार को अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। जिसमें कई दिग्गज नेताओं के को शामिल किया है। इस सूची में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, सीएम शिवराज समेत कई नेता शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *