December 6, 2024
namansatyanews-thumb-2023-05-16T185004.086

वाट्सएप ने अपने यूजर्स की गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए वाट्सएप में बड़ा अपडेट किया है। इस अपडेट के जरिए अब यूजर्स किसी भी चैट को लॉक कर सकेंगे। इससे कोई भी अन्य व्यक्ति किसी दूसरे की पाइवेट चैट बिना उसके परमिशन के नही देख सकता है।

इस अपडेट की जानकारी खुद वाट्सएप ने सोमवार को अपने ट्विटर के माध्यम से दी। इसमें उन्होने बताया कि यूजर्स अब डबल सिक्योरिटी के साथ वाट्सएप का प्रयोग कर सकते हैं। पहले सिर्फ वाट्सएप पर ही सिक्योरिटी लगाई जा सकती थी। लेकिन इस नए फीचर के आने से यूजर्स अब अपनी पर्सनल चैट भी लॉक कर सकते हैं। वाट्सएप में चैटलॉक का एक नया बटन डाला गया है जिसनें यूजर्स अपनी पर्सनल चैट या उन लोगो से की गई बातें जिन्हे वे चाहते हैं कोई अन्य व्यक्ति न देख पाए, चैटलॉक फार्मेट में डालकर सिक्योरिटी लगा सकते हैं। इससे यदि कोई अन्य व्यक्ति आपके फोन का इस्तेमाल करता है तो वह बिना आपकी परमिशन के छुपाई हुई चैट को नही देख सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *