December 6, 2024

CBSE ने जारी किया रिजल्ट, 12वीं में 87.33% बच्चे हुए पास, लड़कियों ने मारी बाजी

0
namansatyanews-thumb-2023-05-12T130640.723

शुक्रवार को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) ने अचानक ही 12वीं बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए। इसकी कोई भी जानकारी बोर्ड द्वारा पहले नही दी गई थी। पिछले साल के मुकाबले इस साल पास हुए बच्चों के आंकड़ो में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले साल जहां 92.71% बच्चे परीक्षा में पास हुए थे, वहीं इस साल यह आंकड़ा घटकर 87.33% रह गया।

लड़कियों ने मारी बाजी

इस साल 12वीं में कुल 16 लाख 60 हजार 511 बच्चों ने परीक्षा दी, जिसमें 87.33 प्रतिशत यानि 14 लाख 50 हजार 174 बच्चे पास हुए। पास होने वाले बच्चों में लड़कों के मुकाबले लड़कियों की संख्या ज्यादा रही। जहां लड़कियों के पास होने का आंकड़ा 90.68% रहा, वहीं 84.67% लड़के पास होने में सफल रहें। लड़कियां, लड़कों के मुकाबले 6.01% आगे रहीं।

पास हुए विद्यार्थियों में त्रिवेंद्रम टॉप पर

परीक्षा में सबसे सफल रिजल्ट लाने के मामले में, त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास परसेंटेंज के साथ टॉप पर है। बेंगलुरु (98.64%) दूसरे, चेन्नई (97.40%) तीसरे, दिल्ली वेस्ट(93.24%) चौथी और चंडीगढ़ (91.84%) पांचवी पोजिशन पर है।

कम नंबर वाले बच्चे दे सकेंगे कम्पार्टमेंट परीक्षा

सीबीएसई के एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने बताया कि जो बच्चे पास हो चुके हैं, लेकिन किसी एक सब्जेक्ट में इंप्रूव करना चाहते हैं, उन्हें मौका दिया जाएगा कि वे पूरक परीक्षा में बैठकर अपने नंबर इंप्रूव कर सकते हैं। इसी तरह यदि किसी स्टूडेंट को 5 में से एक सबजेक्ट में 33% से कम मार्क्स मिले हैं, तो उसे कंपार्टमेंट एग्जाम पास करना होगा, जो जुलाई में होगा। 1 लाख 25 हजार 705 स्टूडेंट्स पूरक (कम्पार्टमेंट) परीक्षा देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *