December 6, 2024

IPL में आज कोलकाता और पंजाब होगी आमने-सामने, KKR के लिए जीतना बेहद जरूरी

0
namansatyanews-thumb-2023-05-08T155246.013

IPL में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीम लीग स्टेज का 53वां मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर आमने-सामने होंगी। मुकाबला शाम 7:30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर दोनो ही टीमें 10 बार आपस में भिड़ चुकी हैं, जिसमें से 7 बार कोलकाता की टीम को जीत मिली है. जबकि पंजाब सिर्फ 3 मैंच ही जीतने में कामयाब हो पाई है।

दोनो ही टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले सीजन के दूसरे ही मैच में दोनों का सामना हुआ था, तब पंजाब को डकवर्थ लुइस नियम के तहत सात रन से जीत मिली थी।

आपसी भिड़ंत में किसका पलड़ा भारी

दो बार खिताब की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और पहली बार चैंपियन बनने की तलाश में जुटी पंजाब की अब तक इस टूर्नामेंट को इतिहास में कुल 31 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। जिसमें कोलकाता की टीम ने 20 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि पंजाब को सिर्फ 11 ही मैंचों में जीत मिली है।

कोलकाता के लिए होगा अहम मुकाबला

पंजाब की टीम जहां 10 मुकाबलों में 10 अंको के साथ प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर मौजूद है, वहीं कोलकाता की टीम ने अपने 10 मैंचों में सिर्फ 4 मैच ही जीतने में कामयाब हो पाई है और कोलकाता की टीम टेबल में आठवें स्थान पर है। ऐसे में अगर कोलकाता की टीम को प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना है तो उसे अपने बचे हुए सभी लीग मुकाबले जीतने होंगे।

जानिए पिच का हाल

कोलकाता की पिच काफी तेज है और इस सीजन इस मैदान पर बहुत ज्यादा रन बनते नजर आए हैं। इस सीजन कोलकाता की इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 211 रहा है। इस सीजन अबतक इस मैदान पर 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें 5 बार 200 से अधिक का स्कोर बन चुका है। इस दौरान सर्वाधिक स्कोर 235 रहा है, जो चेन्नई सुपरकिंग्स ने बनाया था। ऐसे में आज के मुकाबले में भी हमें हाई-स्कोरिंग मैंच देखने को मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *