December 6, 2024

अपने पहले करवाचौथ को बनाना चाहते है यादगार तो जरूर पढ़ें ये खबर !

0
Karwa chauth

स्पेशल डेस्क

यदि आप नवविवाहित है और अपने पहले करवाचौथ के व्रत को यादगार बनाना चाहते है तो हिमाचल प्रदेश में आपका स्वागत है। यहां आने पर आपको शिमला, डलहौजी, मनाली, चैल, कसौली और धर्मशाला में की गई है विशेष खातिरदारी की व्यवस्था. यहां आपको मिलेगा एचपीटीडीसी के किसी भी होटल में ठहरने वाले नवविवाहित जोड़ों को 31 अक्टूबर से एक नवंबर, 2023 तक जोड़ों के लिए कमरे के किराये पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट दी जाएगी. इतना ही नही व्रतियों को मिलेगा मुफ्त में फेनी, केला, दूध, गुलाब जामुन और मठी परोसी जाएगी. साथ ही अरग, पूजा थाली और करवा (चावल, उड़द दाल, ध्रुव, फूल, कुंगु आदि के साथ). करवा चौथ पर मेहमानों को विशेष ‘व्रत थाली’ परोसी जाएगी. इसके अलावा यदि आपको पूजा के लिए ड्राई फ्रूट, पूना और सुहागी जिसमें बिंदी, चूड़ी, काजल, रिबन मेहंदी, आदि शामिल है, चाहिए तो वो भी मिलेगा लेकिन इसके लिए आपको पेमेंट करनी होगी।

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) की ओर से शनिवार को यह घोषणा की गई . सप्ताह खत्म होने के साथ ही पैकेज ल़ॉन्च कर दी जाएगी. राज्य आतिथ्य इकाई, पर्यटक रिसॉर्ट्स शिमला, डलहौजी, मनाली, चैल, कसौली और धर्मशाला में अपनी कई शानदार संपत्तियों के साथ नवविवाहित जोड़ों के लिए एक आकर्षक बोनस की घोषणा करके पर्यटकों को लुभाने की कोशिश कर रही है.एचपीटीडीसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि एक नवंबर, 2023 को करवा चौथ त्योहार के अवसर पर एक विशेष पैकेज लॉन्च किया गया है. इस अवसर पर एचपीटीडीसी के किसी भी होटल में ठहरने वाले मेहमानों को 31 अक्टूबर से एक नवंबर, 2023 तक जोड़ों के लिए कमरे के किराये पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट दी जाएगी.

एच.पी. पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक अमित कश्यप ने आज यहां बताया कि करवा चौथ देश में सबसे अधिक मनाया जाने वाला त्यौहार है. उन्होंने कहा कि करवा चौथ पति-पत्नी के बीच साझा किए जाने वाले पवित्र बंधन का प्रतीक है और विवाहित जोड़े एचपीटीडीसी की संपत्तियों पर इस त्योहार को मनाकर और अत्यधिक छूट वाले पैकेजों का लाभ उठाकर इस दिन को यादगार बना सकते हैं. तो हो जाइए आप भी तैयार.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *