क्वालिफायर-2 में गुजरात और मुंबई की भिड़ंत, जीतने वाली टीम चेन्नई के खिलाफ खेलेगी फाइनल
बुधवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ 81 रनो से शानदार जीत दर्ज करके क्वालिफायर 2 में अपनी जगह पक्की कर ली। इस जीत के बाद अब मुंबई की टीम गुजरात के खिलाफ शुक्रवार को फाइनल में पहुंचने के लिए भिड़ेगी। फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के आंकड़े मुंबई के खिलाफ कुछ खास नही रहे हैं। दोनो ही टीमों के बीच 2 सालों में 3 लीग मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें 5 बार की चैंपियन मुंबई ने 2 बार गुजरात को मात दी है। इसके साथ ही मुंबई इकलौती ऐसी टीम है जिसने गुजरात को 2 बार हराया है। वही दोनो के बीच पिछली भिड़ंत में मुंबई के बल्लेबाज सुर्याकुमार यादव ने शानदार 103 रनों की शतकीय पारी खेली थी।
कल होने वाले मुकाबले में यदि गुजरात की टीम जीत दर्ज करती है तो वह लगातार अपने दूसरे फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। वहीं अगर मुंबई की टीम जीत दर्ज करती है तो वह सातवीं बार फाइनल में प्रवेश करेगी। जीतने वाली टीम का मुकाबला 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा।