नहीं थम रहा चीतों की मौत का सिलसिला, दो और शावकों की हुई मौत
कूनो नेशनल पार्क में गुरुवार को बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से पिछले साल लाए गए चीतों की मौतों लगातार इजाफा होता जा रहा है। पार्क में ज्वाला चीता के दो और शावकों की मौत हो गई। इससे पहले भी मंगलवार को एक शावक की मौत हुई थी। शावकों की उम्र महज 8 हफ्ते ही थी। मादा चीता ज्वाला ने 27 मार्च को चार शावकों को जन्म दिया था।
इस एक हफ्ते में 3 शावकों की मौत के बाद पिछले दो महीने में कुल 6 चीतों की मौत हो चुकी है। चीता विशेषज्ञों के अनुसार बढ़ती गर्मी और लू चलने के कारण शावकों की तबीयत बिगड़ी थी जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अबतक 2 मादा चीता, 1 नर और 3 शावक की मौत हो चुकी है। इससे पहले 9 मई को मादा चीता दक्षा, 23 अप्रैल को उदय नामक चीता और 26 मार्च को एक मादा चीता ने अपनी जान गवाई थी।
आपको बता दें कि पिछले साल ही इन चीतों को भारत लाया गया था। पहले 17 सितंबर को नामीबिया से 8 चीते लाए गए, इसके बाद 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीतों को लाकर कूनो नेशनल पार्क में रखा गया था। फिलहाल अब 18 चीते ही बचे हैं।