IPL में आज पंजाब और राजस्थान की भिड़ंत, प्लेऑफ में पहुंचने का आखिरी मौका
इस सीजन आईपीएल के 65 लीग मुकाबले बीत जाने के बाद भी अभी तक सिर्फ एक ही टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई हो पाई। ऐसे में शुक्रवार को पंजाब और राजस्थान के बीच होने वाले मुकाबले में दोनो टीमों के पास प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद से आपस में भिड़ने उतरेंगी। मैच शाम 7:30 बजे से धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर खेले पिछले मुकाबले में पंजाब की टीम को दिल्ली के खिलाफ 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
बड़े अंतर से दर्ज करनी होगी जीत
यदि मुंबई और बैंगलोर की टीम अपना बचा हुआ आखिरी मुकाबला हार जाती हैं तो 14 अंको पर एक टीम का प्लेऑफ में क्वालिफाई होना तय हो जाएगा। ऐसे में आज के मुकाबले में जो भी टीम मैच जीतेगी उसके 14 अंक हो जाएंगे। लेकिन जो भी टीम आज का मुकाबला जीतती है उसे बहुत बड़े अन्तर के साथ मैच में जीत हासिल करनी होगी। क्योकि 14 अंको पर वही टीम क्वालिफाई होगी जिसका रनरेट सबसे बेहतर होगा।
पिछले मुकाबले में पंजाब पड़ी थी भारी
दोनो ही टीमों के बीज इस सीजन पहले ही एक मुकाबला खेला जा चुका है जिसके पंजाब की टीम ने जीत दर्ज की थी। पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रन बनाए थे जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन ही बना पाई और 5 रनो से मैच गवां दिया। ऐसे में आज राजस्थान की टीम अपनी पिछली हार का हिसाब बराबर करने के इरादे से उतरेगी। वहीं कुल मुकाबलों की बात की जाए तो राजस्थान का पलड़ा भारी रहा है। दोनो के बीच कुल 25 मैच खेले गए हैं जिसमें से 14 मैचों में राजस्थान की टीम ने जीत दर्ज की है जबकि सिर्फ 11 मैच पंजाब की टीम जीतने में कामयाब रही है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन, भानुका राजपक्षा, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, सैम करन, शाहरुख खान, अर्शदीप सिंह, ऋषि धवन, हरप्रीत ब्रार और नेथन इलिस/राहुल चहर।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोश बटलर, संजू सैमसन, जो रूट, देवदत्त पडिक्कल, सिमरोन हेटमायर, रविचन्द्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, केएम आसिफ और युजवेंद्र चहल।