केदारनाथ में लगातार हो रही बर्फबारी, दर्शन के लिए 3 मई तक करना होगा इंतजार
केदारनाथ धाम में रविवार देर रात से लगातार बर्फबारी जारी है। लेकिन बर्फबारी और भीषण ठंड में भी श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन के लिए लंबी कतार में खड़े हैं। हालांकि सोमवार को लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन ने श्रीनगर में ही यात्रियों को मौसम साफ होने तक रूकने की अपील की है।
वही इन सबके बीच केदारनाथ और बद्रीनाथ में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी प्रशासन और यात्रियों के लिए भी मुसीबत बन गई है। बावजूद इसके श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए लंबी कतार में लगे हुए हैं। फिलहाल केदारनाथ धाम में बेमौसम बर्फबारी ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड दिए हैं। बहरहाल केदारनाथ धाम में लगातार हो रही बर्फबारी को देखते हुए ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर तीन मई तक रोक लगा दी गई है। पहले ये रोक 30 अप्रैल तक लगाई गई थी, लेकिन धाम में मौसम सुधार ना होने के चलते रोक को तीन दिन और बढ़ा दिया गया है। वहीं जिले में जहां ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है, वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि से काश्तकारों की फसलों को भारी नुकसान पहुंच रहा है। बेमौसम बारिश होने से लोगों का जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है।