December 6, 2024

जंतर-मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन की पांचवा दिन, सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई

0
namansatyanews-thumb-2023-04-27T184133.643

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों का आज पांचवा दिन है। पहलवानों के इस प्रदर्शन में सेलिब्रिटी व किसानों से लेकर कई राजनेता भी समर्थन में आ रहे हैं। गुरुवार को हरियाणा और पश्चिमी यूपी की कई खाप पंचायतें पहलवानों को समर्थन देने के लिए जंतर मंतर पहुंची और पहलवानों का पक्ष लेते हुए पंचायतों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ तुरंत FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की।
आपको बता दें कि विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने खापों से प्रदर्शन में साथ देने की अपील की थी, जिसके बाद उत्तर भारत के सबसे बड़ी खाप पंचायत पालम- 360 के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी समेत हरियाणा के तमाम खापें पहलवानों की लड़ाई में उनका साथ देने जंतर- मंतर पहुंची।
गौरतलब है कि पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर आरोप लगाया था कि वह और संघ में कई अन्य लोग महिला खिलाड़ियों का यौन उत्पीड़न करते हैं, जिसके बाद पहलवानों ने उनके खिलाफ अपना प्रदर्शन शुरू किया था। वही अब लगातार खिलाड़ियों के प्रदर्शन को कई लोगों का समर्थन मिल रहा है। इंटरनेशनल रेसलर गीता फोगाट भी पहलवानों के समर्थन में आ गई हैं, उन्होंने ट्वीट कर लिखा की सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं। आपको बता दें कि गीता फोगाट की बहन बबीता फोगाट भी यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए बनी कमेटी पर सवाल खड़े कर चुकी हैं।
पहलवानों द्वारा 5 दिनों से किए जा रहे इस प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जंतर- मंतर पर बैठे पहलवानों के साथ मैं 12 घंटे बैठा, उनकी बात सुनी, कमेटी बनाई, हम निष्पक्ष जांच चाहते थे। पहलवानों के कहने पर ही बबीता फोगाट को कमेटी में शामिल किया गया। हर किसी को अपनी बात रखने का मौका दिया गया। खिलाड़ी किसी भी थाने में कोई भी FIR दर्ज करा सकते हैं। पुलिस ने इस मामले की प्राथमिक जांच के बाद आगे की कार्यवाही करेगी।

फिलहाल इस मामले में 7 महिला रेसलर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 28 अप्रैल को सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पहलवानों ने याचिका में यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं, इन पर विचार किए जाने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *