April 5, 2025

डबल हेडर के दूसरे मैच में दिल्ली और कोलकाता की भिड़ंत, दिल्ली में होगा मुकाबला

0
namansatyanews-thumb-64

आईपीएल में गुरुवार को डबल हेडर मुकाबले होने हैं, जिसमें पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीम भिडेगी। वहीं दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
आईपीएल के इस सीजन में डेविड वार्नर की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम एकमात्र ऐसी टीम है जिसने अभी तक जीत का खाता भी नहीं खोला है। अब तक इस टूर्नामेंट में 5 मैच खेल चुकी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को पांचों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और इसी के साथ दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में 0 अंकों के साथ अंतिम पायदान पर है। वहीं कोलकाता की टीम पांच मैचों में 4 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में सातवें स्थान पर मौजूद है।

डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम जहां लगातार पांच मैच हार चुकी है, वही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी अपने पिछले दो मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार कर आ रही है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है, क्योंकि दोनों ही टीमों के लिए 2 अंकों का महत्व अब बहुत ज्यादा हो गया है। दोनो टीमों के बीच खेले गए कुल मैचों की बात की जाए तो वहां भी लगभग बराबर की टक्कर देखने को मिली है। दोनों ही टीमें आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 31 बार आमने सामने आ चुकी है, जिसमें दिल्ली की टीम ने जहां 14 मैच जीते हैं, वही कोलकाता की टीम ने 16 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था।
दिल्ली की इस पिच की बात की जाए तो इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को ज्यादा फायदा रहता है। इस सीजन इस मैदान पर दो मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें दिल्ली की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 163 और 172 रन बनाए थे, लेकिन अपने स्कोर का दोनों ही बार दिल्ली की टीम बचाव नहीं कर सकी थी। ऐसे में आज के मैच में जो भी टीम तो जीतेगी वह पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है।

वार्नर पर रहेगी नजर

दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर इस सीजन शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अबतक 5 मैचों में 228 रन बनाए हैं, लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 117 आ रहा है, जो कि एक चिंता का विषय बना हुआ है। लेकिन आज के मैच में डेविड वॉर्नर इसमें सुधार करते नजर आ सकते हैं, क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड शानदार रहा है। डेविड वॉर्नर ने कोलकाता के खिलाफ 26 पारियों में 145 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ 1018 रन बनाए हैं। ऐसे में आज डेविड वॉर्नर मैच में दिल्ली के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *