खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की पत्नी पुलिस हिरासत में, लंदन भागने की थी तैयारी
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश में पुलिस कई दिनों से जुटी हुई है। इसी बीच अमृतसर एयरपोर्ट से अमृतपाल सिंह की पत्नी को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी लंदन जाने की तैयारी कर रही थी, लेकिन फ्लाइट में बैठने से पहले ही एयरपोर्ट पर उसे हिरासत में ले लिया गया। जिसके बाद उसकी पत्नी से पूछताछ की जा रही है।
खालिस्तान के समर्थकों पर पुलिस द्वारा शिकंजा कसने के बाद से ही वारिस दे पंजाब का प्रमुख अमृतपाल सिंह पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है। ऐसे में अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को पंजाब पुलिस द्वारा अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हिरासत में लिया गया है। अभी तक ऐसी जानकारी मिली है कि उसकी पत्नी लंदन भागने की फिराक में थी। फिलहाल पुलिस ने उसकी पत्नी पर NSA के तहत केस दर्ज कर लिया है।
अमृतपाल ने जालंधर के कुलारां गांव की रहने वाली किरणदीप कौर से इसी साल 10 फरवरी को शादी की थी। किरणदीप का पूरा परिवार कुछ साल पहले ही लंदन ले बस गया था। जिसके बाद अब उसकी पत्नी भी लंदन भागने की तैयारी कर रही थी। उसके पास लंदन की नागरिकता भी है।