IPL में आज मुंबई इंडियंस और हैदराबाद की टक्कर, अब तक बराबरी का रहा है मुकाबला
आईपीएल में आज यानि मंगलवार को मुंबई इंडियन और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मुकाबले के लिए आमने-सामने होंगी। मैच शाम 7:30 बजे से राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपने पिछले लगातार दो मुकाबले जीत कर आ रही हैं। मुंबई इंडियंस की टीम ने जहां दिल्ली कैपिटल और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने पिछले दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की थी, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर मुंबई इंडियन के खिलाफ भिड़ने उतरेगी। ऐसे में आज का मुकाबला काफी रोमांचक देखने को मिल सकता है।
दोनों ही टीमों के आईपीएल में आपसी मुकाबलों के इतिहास पर नजर डाली जाए तो दोनों ही टीमें बराबरी की टक्कर देती नजर आई हैं। दोनों के बीच अब तक 19 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 9 मैच सनराइजर्स हैदराबाद में जीते हैं, वही 9 मुकाबलों में मुंबई इंडिया को जीत मिली है, जबकि एक मुकाबला टाई रहा था जिसमें सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस को जीत हासिल हुई थी। ऐसे में आज भी दोनों टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आ सकती हैं।
क्या हो सकती है प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन, कैमरॉन ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, निहाल वधेरा, अर्जुन तेंदुलकर, रितिक शौकीन, पीयूष चावला, राइली मेरेडिथ और दुआन जानसेन/जोफरा आर्चर।
सनराइजर्स हैदराबाद: हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्क्रम, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, इमरान मलिक, टी नटराजन और वाशिंगटन सुंदर।