December 6, 2024

अपने बेटे की मौत पर फूट-फूटकर रोया माफिया अतीक, खुद को ठहराया जिम्मेदार

0
namansatyanews-thumb-28

उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का आज यूपी पुलिस द्वार झांसी में एनकाउंटर कर दिया गया। जिसके बाद माफिया अतीक ने अपने बेटे की मौत के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया। अतीक ने सवाल किया कि बेटे के पार्थिव शरीर को कहां दफनाया जाएगा? एक पिता के लिए सबसे बड़ा दुख बेटे की मौत होता है। बेटे की मौत के पीछे जब कारण खुद हो तो फिर इसी प्रकार की बात सामने आती है।

बेटे असद की मौत के बाद अतीक अहमद ने कहा कि बेटे की मौत के लिए मैं खुद जिम्मेदार हूं। यह सब मेरी वजह से हुआ है। यह एक माफिया डॉन के अपने कृत्यों की वजह से परिवार पर आए संकट लिए पछतावा जैसा दिखा। प्रयागराज कोर्ट से नैनी सेंट्रल जेल ले जाए जाने के दौरान अतीक अहमद ने सवाल किया कि मेरे बेटे को कहां पर दफनाया जाएगा? मैं अपने बेटे की मिट्‌टी में जाना चाहता हूं। उसने प्रशासन से गुजारिश की कि बेटे की मिट्‌टी में जाने की व्यवस्था कराई जाए। इससे पहले बेटे के एनकाउंटर में मौत की खबर मिलने के बाद कोर्ट परिसर में ही फर्श पर बैठकर वह रोने लगा था। कोर्टरूम में मौजूद लोगों ने बताया कि अतीक फूट-फूटकर रो रहा था।

इधर असद के एनकाउंटर के बाद से राजनीतिक चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। इस मामले में उमेश पाल की पत्नी जया पाल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अब हमारे परिवार पर खतरा पहले से अधिक बढ़ गया है। अतीक अहमद के पूरे कुनबे को सजा मिलनी चाहिए। असद के एनकाउंटर के बाद उन्होंने आशंका जताई कि अतीक गैंग का निशाना उनका परिवार हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *